"हम उस दौर के लोग हैं जो दिखावे से ज्यादा निभाने में विश्वास रखते हैं....31 दिसंबर 2025 मेरी प्रिय सखी स्नेहलता उपाध्याय पत्नि परम आदरणीय स्वर्गीय श्री विकास उपाध्याय जी सेवा निवृत्त हुई....हमारी स्नेह भाभी से मुलाकात 1985 में हुई भैया थाना प्रभारी छर्च थे उन दिनों सीमित साधन और अच्छे लोग हुआ करते थे,हम अक्सर मिलते और ढेरों बातेँ करते इस तरह हमारे बीच घनिष्ठ मित्रता हुई उन्हीं दिनों उनका छर्च से तबादला हुआ और कुछ ही दिनों बाद एक दिल दहलाने वाला दुःखद हादसा हुआ भैया का दुःखद निधन डाकुओं द्वारा 😭😭😭 समय नहीं रुकता और तमाम सारी मुश्किलों को पार करते हुए 1086 में श्रीमती स्नेह लता उपाध्याय जी की अनुकंपा नियुक्ति हुई... 2 वर्ष का बेटा और बुजुर्ग सास ससुर जेठ देवर ननद इन सबके लिए उन्होंने अपने पति को अपने अंदर जिंदा रखा और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि मात्र 24 साल की उम्र में जिन जिम्मेदारियों को उठाया उन्हें बखूबी निभाया
उन्होंने अपने अंदर अपने पति को जिंदा रखा और पुलिस विभाग में नौकरी ...करते हुए अपने सारे फर्ज पूरे किए हम उम्र ननद की शादी पुत्र की शिक्षा रिश्तेदारों की खुशी ग़म में शामिल हुई 39 साल 9 महीने 9 दिन अपनी जिम्मेदारी निभाई भाभी बहुत बड़ा दिल है आपका" 🙏🙏🙏
#आप #एक #समझदार #माँ,
#जिम्मेदार #बहू,#साहसी #महिला,#संस्कारी #बेटी,#और #शानदार #व्यक्तित्व #की #धनी #हैं #आप #कोमल #भावनाओं #से #परिपूर्ण #प्यारी #दोस्त #हैं...# मेरी ईश्वर से प्रार्थना है आप खुश रहें हमेशा इसी तरह मुस्कराते हुए जिंदगी गुजारे...











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें