#धमाका_डिफरेंट_खबर: माधव टाइगर रिजर्व की बाघिन सुरवाया के ग्राम सरदारपुरा जा पहुंची, काले कुत्ते ने ललकारा तो डाली तिरछी नजर, फिर गाय का कर डाला एनकाउंटर, देखकर कुत्ते की बंधी घिग्घी, देखिए video
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी गई बाघिन अपना ठिकाना तलाश रही है। सबसे पहले वह जंगल से लगे गांव की खाक छानकर ग्रामीणों में देहशत फैला रही है। हालाकि वन अमला उस पर निगाह रखे है लेकिन फिर भी टाइगर तो टाइगर ही है। आज इसी क्रम में बाघिन MT 6 सुरवाया के पास ग्राम सरदारपुरा जा पहुंची। उसे देखकर ग्रामीण एक जुट होकर तरह तरह की बातें करते नजर आए। किसी ने कहा अपन ने तो असली में देख ली। इसी बीच जब टाइगर को एक काले कुत्ते ने ललकारा तो टाइगर उसे खा जाने वाली स्टाइल में देखती नजर आई।बाद में उसने एक गाय का एनकाउंटर कर डाला ये देखकर कुत्ते को सांप सूंघ गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें