#धमाका_न्यूज: बबीता झा के साथ मारपीट को लेकर केस दर्ज
शिवपुरी। शहर के झांसी तिराहे के पास निवासी बबीता झा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिवार की संपत्ति के हिस्से बांट को लेकर उसी के परिवारजनों जेठ आदि पर बबीता ने मारपीट का आरोप लगाया है। उसने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादिया बबीता झा पति स्व. अशोक कुमार झा उम्र 44 वर्ष निवासी झांसी तिराहा घोडे के पास थाना देहात जिला शिवपुरी (म.प्र.) मो. 9098224901 की हमराह अपने लडका आयुष झा के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि आज दिनांक 20/01/2026 को दोपहर करीबन 03.30 बजे मेरे जेठ राजेश कुमार झा व उनके लडके शुभम झा का हिस्सा बांटे की बात को लेकर विवाद हो रहा था तब मैं जाकर बोली थी कि क्यो विवाद कर रहे हो तब मेरे जेठ राजेश कुमार मुझसे बोले कि तुम ही मेरे लड़के को वहकाकर लडाई करवाती हो तब मैं वहां से अपने कमरे में चली गई, रात करीबन 08.00 बजे मैं अपने कमरे में अंदर थी तभी शुभम का फोन आया और बताया कि चाची मैं पापा की रिपोर्ट करने थाना आ गया हूँ तुम भी थाना आ जाओ तब मैं अपने लडका आयुष के साथ थाना आने के लिये घर के बाहर निकली तभी मेरी बीच वाली जेठानी कविता मुझसे बोली कि तुम शुभम का साथ क्यो देती हो कहकर मुझे ऊपर छत से अश्लील गाली देने लगी मैने गाली देने से मना किया तो कविता ने छत पर रखा पत्थर उठाकर मुझे मार दिया जो मेरे सिर में पीछे की तरफ लगा और खून निकलने लगा तब मै रिपोर्ट करने थाना जाने लगी तो कविता बोली कि थाने जाकर रिपोर्ट करोगी तो तुमको जान से मारकर खत्म कर दूंगी घटना मेरे लडके आयुष झा व शुभम की पत्नी प्रीति झा ने देखी है। सो रिपोर्ट करती हूं। कार्यवाही की जावे। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें