शिवपुरी | भारतीय जनता पार्टी की नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इसी क्रम में आज बाबा गोरखनाथ मंदिर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद श्री हनुमंत सेवा के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र रघुवंशी (जीतू) के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंदिर की महिला टीम के द्वारा बाबा भोलेनाथ का बहुत ही सुंदर श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मंदिर के महंत श्री पवन दास जी महाराज, राकेश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, जसवंत जाटव जिला अध्यक्ष भाजपा, लवलेश जैन महामंत्री, के.पी.परमार महामंत्री, नीरज तोमर मंत्री, सोनू कुशवाह सह कोषाध्यक्ष, मुकेश जैन मीडिया प्रभारी, अन्नू श्रीधर सह मीडिया प्रभारी, विपुल जैमिनी मंडल अध्यक्ष, विपिन शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार, प्रशांत राठौर युवा नेता आदि का अभिनंदन माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने कहा कि, "नई कार्यकारिणी के ऊर्जावान नेतृत्व में शिवपुरी भाजपा विकास और संगठन विस्तार के नए आयाम स्थापित करेगी।
इस आयोजन में जीतू रघुवंशी के साथ बाबा गोरखनाथ मंदिर टीम की संगीता वैश्य , त्रिशला गुप्ता , नीलम गुप्ता , टिंकल झा , विकास दंडोतिया, राहुल केवट , प्रमोद कुशवाह , सोनू कुशवाह, हिमांशु अग्रवाल, शिवसिंह, ऋषि सेन आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया ।
समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे, जिन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए आगामी लक्ष्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें