शिवपुरी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरे देश में 'युवा दिवस' के तौर पर मनाई जाती है। इस मौक़े को कुछ ख़ास बनाया दो भाइयों शाहिद ख़ान और जावेद ख़ान ने। इन दोनों ने अपनी—अपनी जीवन संगिनी क्रमश: ख़ुशी ख़ान और अमरीन ख़ान के साथ ख़ुशी—ख़ुशी रक्तदान किया। एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा एक साथ रक्तदान करना, वाक़ई यह शानदार नज़ारा था। ऐसी नज़ीर समाज में बहुत कम देखने को मिलती है। सोसायटी के लिए एक नेक पैग़ाम—अपने अधिकारों की सजगता के साथ—साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्य भी निभाएं। समाज को बेहतर बनाने के लिए अपनी ओर से जो कुछ कर सकते हैं, उसकी पूरी कोशिश करें। यही इंसानियत है। मानवता की सच्ची सेवा। एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा रक्तदान करने के साथ इस रक्तदान शिविर में दो मिसाल और देखने को मिलीं। पहली—प्रदीप खरे और उनकी पत्नी वर्षा खरे ने रक्तदान किया, तो दूसरी और पिता-पुत्र धीरज उप्पल एवं वंश उप्पल ने भी इस शिविर में ख़ुद आगे आकर बारी—बारी रक्तदान की प्रक्रिया पूरी की। इस तरह कुल 28 लोगों ने 28 यूनिट रक्तदान किया।
दरअसल, साल 2025 में रेडिएंट ग्रुप ने अपनी स्थापना के 25 साल मुकम्मल किए हैं। इस गौरवशाली एवं सफल यात्रा को यादगार बनाने के मक़सद से रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद ख़ान और दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. ख़ुशी ख़ान बीते साल 2025 से ही लगातार सामाजिक गतिविधियां या विभिन्न सेवा कार्य आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रेडिएंट ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दून पब्लिक स्कूल, रेडिएंट आईटीआई कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने तो उत्साहपूर्वक रक्तदान किया ही। दूसरी अहम बात यह हुई कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त कर रुख़्सार ख़ान, धीरज उप्पल, वंश उप्पल, नेपाल दांगी, अनुराधा शर्मा, प्रियंका शर्मा और रवीन्द्र रावत भी ख़ुद आगे बढ़कर नगर के महल रोड स्थित 'रेडिएंट ग्रुप' के सिटी ऑफिस रक्तदान करने पहुंचे और समाज के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर की ख़ास बात महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा रक्तदान में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेना था। उन्होंने कुल 12 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आख़िर में रेडिएंट ग्रुप एवं दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. ख़ुशी ख़ान ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा शिविर को कामयाब बनाने में अपना पूरा सहयोग करने वाले ब्लड बैंक स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट किए।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें