Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: जहां नपा पार्षदों ने खाई थी कसम, उसी बगीचा सरकार की शरण में दर्शन करने जा पहुंची बीजेपी की नई टीम, बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव की नई घोषित कैबिनेट टीम करैरा के बगीचा सरकार की शरण में पहुंची, किए दर्शन, लिया आशीर्वाद, देखिए photo

सोमवार, 12 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को शिवपुरी भाजपा की कार्यकारिणी घोषित की। इसमें केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालार शामिल हैं। दिन भर बधाई का सिलसिला चलता रहा तो शाम होते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव की नई घोषित कैबिनेट टीम करैरा के बगीचा सरकार की शरण में जा पहुंची। ये वही ख्यातनाम मंदिर है जो जिले भर में नगर पालिका शिवपुरी के मल्ल युद्ध के चलते लोगों के बीच खासी पहचान रखता
है। यहीं नपा के पार्षदों ने नपाध्यक्ष को हटाने की कसम खाई थी। खैर हम विषय पर आते हैं कि नई कैबिनेट ने बगीचा सरकार हनुमान जी से आशीर्वाद ले लिया है। अब दिल्ली दरबार कूच करने वाले हैं।
सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता भी गए साथ
नई कैबिनेट के साथ सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता भी मौजूद थे। जबकि महामंत्री योगेंद्र रघुवंशी बंटी, केपी परमार,
लवलेश जैन, चौथी बार उपाध्यक्ष बने हेमन्त ओझा, सोनुमल कुशवाह सहित पूरी टीम साथ नजर आई। 
लवलेश ने लिया बाबा से खास आशीर्वाद
लवलेश जैन इन्होंने तो बाबा जी से अलग से भी आशीर्वाद लिया शायद ये की यहाँ तक मत रोकना आगे और जाना है। 
कुछ पुराने बर्तन बजने लगे!
नई घोषणा के बाद कुछ पुराने बीजेपी के नेताओं के सोशल साइड पर अटपटे कमेंट आज पढ़ने मिलते रहे। जैसे कि पुराने को कोई नहीं पूछ रहा, फर्श उठाते रहो, देख दिनन के फेर, आदि आदि। हालाकि जिन नेताओं ने लिखा वे धमाका की जानकारी के अनुसार बीजेपी में रहकर कोई न कोई पद प्राप्त कर चुके हैं। कुछ ने तो अपनी नियुक्ति तक ऐसी जगह करवाई जहां से आमदनी हुई। अब वे भी पद के अभिलाषी हैं तो भला कोई उनसे पूछे कि नए चेहरों को मौका कब मिलेगा ? 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129