है। यहीं नपा के पार्षदों ने नपाध्यक्ष को हटाने की कसम खाई थी। खैर हम विषय पर आते हैं कि नई कैबिनेट ने बगीचा सरकार हनुमान जी से आशीर्वाद ले लिया है। अब दिल्ली दरबार कूच करने वाले हैं।
सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता भी गए साथ
नई कैबिनेट के साथ सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता भी मौजूद थे। जबकि महामंत्री योगेंद्र रघुवंशी बंटी, केपी परमार,
लवलेश जैन, चौथी बार उपाध्यक्ष बने हेमन्त ओझा, सोनुमल कुशवाह सहित पूरी टीम साथ नजर आई।
लवलेश ने लिया बाबा से खास आशीर्वाद
लवलेश जैन इन्होंने तो बाबा जी से अलग से भी आशीर्वाद लिया शायद ये की यहाँ तक मत रोकना आगे और जाना है।
कुछ पुराने बर्तन बजने लगे!
नई घोषणा के बाद कुछ पुराने बीजेपी के नेताओं के सोशल साइड पर अटपटे कमेंट आज पढ़ने मिलते रहे। जैसे कि पुराने को कोई नहीं पूछ रहा, फर्श उठाते रहो, देख दिनन के फेर, आदि आदि। हालाकि जिन नेताओं ने लिखा वे धमाका की जानकारी के अनुसार बीजेपी में रहकर कोई न कोई पद प्राप्त कर चुके हैं। कुछ ने तो अपनी नियुक्ति तक ऐसी जगह करवाई जहां से आमदनी हुई। अब वे भी पद के अभिलाषी हैं तो भला कोई उनसे पूछे कि नए चेहरों को मौका कब मिलेगा ?











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें