शिवपुरी। शहर के ख्यातिनाम बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को लोहड़ी का सुंदर पर्व परंपरागत रूप में मनाया गया.
लोहड़ी सूर्य, अग्नि और प्रकृति की आराधना का पर्व है। अग्नि को साक्षी मानकर लोग पुरानी नकारात्मकताओं को त्यागते हैं और नई शुरुआत का संकल्प लेते हैं। यह पर्व सिखाता है कि जीवन में गर्माहट रिश्तों से आती है, और मिठास साझा करने से बढ़ती है। लोहड़ी संस्कृति और सामूहिकता का पर्व है.
विद्यालय प्रशासन ने इस दिन Farewell party के जरिये 12th के छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं एवं वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी.
11 वी के विद्यार्थियों ने सुंदर पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत किए. गुड़ रेवड़ी मूंगफली को अग्नि को अर्पित करने के साथ ही प्रसाद वितरण हुआ एवं लोहड़ी के आसपास सभी रोचक गेम्स, गीत, नृत्य आदि का आनंद लिया गया.
संचालिका बिंदु छिब्बर एवं प्राचार्य पवन उपाध्याय ने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए Mr& Miss BSN एवं बेस्ट look के लिए Mr Eve Miss Eve भी घोषित किए. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता बंसल ने किया. निश्चित ही सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश का उत्सव यादगार रहा.











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें