शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शिवपुरी पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा (Special Assembly) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मकर संक्रांति के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विशेष सभा के दौरान छात्रों ने भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरे वातावरण में भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मकर संक्रांति के आध्यात्मिक, सामाजिक एवं वैज्ञानिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप मेंविद्यालय परिसर में पतंग उड़ाने (Kite Flying) की गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगी पतंगों से विद्यालय का आकाश मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को तिल-गुड़ के लड्डू वितरित किए गए, जो आपसी प्रेम, सौहार्द और मिठास का प्रतीक हैं। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय पर्व-त्योहारों के प्रति जागरूकता, संस्कृति से जुड़ाव एवं सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें