शिवपुरी। देश के दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री एवं गुना संसदीय इलाके के सांसद द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानवीय पहलू एक बार फिर देखने में आया है। किसी भी व्यक्ति की मदद के लिए चौबीस घंटे तत्पर द ग्रेट सिंधिया ने इस बार ये मदद दिल्ली नहीं अपितु देश के प्रमुख तीर्थ स्थल रामेश्वरम में की। जब शहर के वार्ड एक स्थित ठकुरपुरा से 8 जनवरी को रामेश्वरम में भगवान रामनाथ को गंगाजल चढ़ाने निकला श्रद्धालुओं का एक दल अर्टिगा कार से रामेश्वरम के लिए निकला और 11 जनवरी को गंतव्य से मात्र 50 किमी पहले रामनाथपुरम में कार को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक के पीछे बैठे शिवपुरी निवासी हरचरण पाल के साले शिवचरण पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य यात्री मामूली घायल हुए थे। एकाएक परेशानी में आए उक्त तीर्थ यात्रियों ने अपने इलाके के पार्षद अमर दीप शर्मा को फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई। सबसे बड़ी परेशानी तमिलनाडु से मृतक की देह शिवपुरी लाने की सामने थी। इस पर अमरदीप ने बिना देर किए द ग्रेट सिंधिया को अवगत कराया और फिर शुरू हुआ तत्परता से मदद का सिलसिला। उन्होंने न सिर्फ तमिलनाडु में सरकार स्तर बल्कि अधिकारियों का समन्वय शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के साथ करते हुए सहायता उपलब्ध करवाई। शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने भी रामनाथपुरम के कलेक्टर सिमरनजीत सिंह काहलों से बात की। फिर तमिलनाडु प्रशासन ने तत्काल पोस्टमार्टम और पुलिस कार्यवाही पूरी की और आखिर सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद 46 घंटे के भीतर शव गृह नगर आ गया। अंततः ठकुरपुरा मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में शिवचरण का अंतिम संस्कार किया गया।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें