शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में फाउंडेशन डे बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा कविता-पाठ (पोएट्री) के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संचालक महोदय अशोक ठाकुर ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यालय की स्थापना, उद्देश्य एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डाला।
फाउंडेशन डे समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बना और कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें