प्रक्रिया आरंभ
* ध्वजारोहण, मंडप उद्धघाटन से हुआ आरंभ
* तीर्थोदय तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट जी के पंचकल्याणक अतिशयकारी है।
मेंने सैकड़ों -हजारों बर्ष पूर्व हुई घटयात्रा देखी, खंडहर से स्वर्ण मंदिर बना। मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज
खनियाधाना। तीर्थोदय तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट जी पर श्री 1008 मज्जिनेंद्र जिन बिंम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ हेतु पावन सानिध्य तीर्थ चक्रवर्ती, जन जन के कल्याणकारी, विश्ववसंत, जगत पूज्य, निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निरापद सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य तथा, प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र.श्री प्रदीप भैया जी सुयश अशोकनगर के द्धारा अतिशयकारी पंच कल्याणक होने हेतु भव्य कलश यात्रा, ध्वजारोहण, मंडप प्रवेश के साथ हो गया है। कलशयात्रा के अयोध्या नगर में पहुंचने के पश्चात ध्वजारोहण श्रीमती सुशीला जी-अशोक पाटनी जी (आर के मार्बल) परिवार राजस्थान के द्धारा ,मंडप उद्धघाटन एस के जैन (राजधानी वेसन), राकेश जैन वास्तु (कार्य अध्यक्ष) द्वारा किया गया। पश्चात मंडप शुद्धि के साथ अन्य प्रक्रियाओं के पश्चात मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के वचनाम्रत हुए। जिसमें उन्होंने तीर्थोदय गोलाकोट जी के पूर्व से वर्तमान इतिहास की जानकारी से अवगत कराया तथा यह अतिशय कारी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के महत्व पर प्रवचन के माध्यम से समझाया। उन्होंने कहा कि यह वही क्षेत्र है जहां पर तेरह वर्ष पूर्व चोरों के द्धारा मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्रशासन ने भी मूर्ति को सुरक्षित रखने हेतु अन्यत्र जगह ले जाने हेतु कहा था।यह दो मूर्तियां मेरे लिए लेने गई थी।इस प्रकार के निमित्त में बहुत शक्ति है, बहुत बड़ी सफलता है।यह सब पूर्व प्रतिष्ठा का प्रभाव है। लेकिन चोरों के हाथ लगते ही प्रतिष्ठा का सूर्य मंत्र प्रभावहीन हो जाता है।यह पूर्व प्रतिष्ठा व सूर्य मंत्र का प्रभाव है कि खंडहर से स्वर्ण मंदिर बना गया। दूसरे दिन गर्भ कल्याणक पूर्व रुप से पूजन प्रक्रिया आरंभ हुई।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें