#धमाका_खास_खबर: मालिक की हुई अचानक मौत, रात भर लाश के पास बैठा रहा मोती, अस्पताल से लेकर पीएम कराने और अन्त्येष्टि में हुआ शामिल, अंतिम संस्कार में भीगी आँखें देखकर ग्रामीण बोले, हम इंसानों के लिए सबक है ये बेजुबान का प्यार, देखिए video
शिवपुरी। आज की मतलबी दुनिया में जब रिश्ते तार तार हो रहे हों ऐसे में एक बेजुबान मोती कुत्ते का अपने मालिक के प्रति प्रेम आँखें भरने वाला जान पड़ता है। वो भी तब जब उसके मालिक ने अचानक दुनिया छोड़ दी और शायद वह जानता भी हो कि मालिक अब कभी लौटकर नहीं आएंगे लेकिन मृतक के परिजनों की तरह वह बेजुबान भी मृतक के साथ जिला अस्पताल फिर पीएम हाउस पहुंचा। इतना ही नहीं जब मृतक को उसके अपने गांव लेकर जाने लगे तो वह मालिक के पास बैठा दिखाई दिया। ग्रामीणों की मानें तो जगदीश प्रजापति निवासी बडोरा थाना करैरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तभी से उसकापालतू कुत्ता मोती उसके साथ मौजूद रहा। यहां तक कि उसकी लाश के पास भी मोती रातभर बैठा रहा, आज पीएम कराने भी साथ आया और फिर गांव में हुई अंत्येष्टि में भी शामिल हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान में ‘मोती’ की आंखों से आंसू बहते दिखाई दिए और वह व्याकुल नजर आया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें