शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में हाल ही में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमेंविद्यार्थियों ने कविता पाठ, शायरी और नृत्य जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
इसी क्रम में शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित अंतर-विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता में शिवपुरी पब्लिक स्कूल (SPS) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, तीन शासकीय विद्यालयों तथा निजी विद्यालयों— किड्स गार्डन स्कूल,शिवपुरी पब्लिक स्कूल (SPS), और जैक एंड जिल स्कूल—के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें