* दो हफ्ते में 6300 किमी की यात्रा पर 5 राज्यों की यात्रा कर आध्यात्मिक, धार्मिक व पर्यटन महत्व को जाना
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के 5 युवाओं का दल 2025 की समाप्ति पर 5 राज्यों के भ्रमण पर रवाना हुआ था जो 2026 में मंगलवार की शाम यात्रा पूर्ण कर शिवपुरी पहुंचा। इस दौरान शहर में प्रवेश से पूर्व इन तीर्थयात्री युवाओं का स्वागत हुआ। दरअसल धार्मिक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से भारत देश की विविधता को जानने, समझने और उसे जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ये युवा दल हर साल लंबी यात्रा कर सोशल साइट के माध्यम से जानकारी प्रसारित करते हैं। इस बार युवाओं का यह दल तेलांगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू व कर्नाटक जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र राज्य के भ्रमण पर था। इस दल में ब्लॉगर, लेखक एवं शिक्षक नीरज सरैया, प्रख्यात कवि प्रदीप अवस्थी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक बृजेन्द्र भार्गव कुल्लू एवं मनोज खत्री शामिल थे। इस दौरान इस दल ने दक्षिण भारत के विभिन्न प्रमुख मंदिरों की स्थाप्य कला, पूजन पद्धति से लेकर यहां के धार्मिक एवं आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व को जाना। वहीं पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जीवन शैली, कृषि, व्यवसाय व परंपराओं को भी नजदीक से महसूस किया। दल ने शिव के धाम शिवपुरी से शिव के ही धाम ज्योर्तिलिंग मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम सहित महाराष्ट्र के बैरुल में स्थित घृष्णेश्वर महादेव के अलावा अरुणाचलेश्वर महादेव, श्रीलक्ष्मीनारायण गोल्डन टेम्पल, ईशा फाउण्डेशन द्वारा स्थापित आदियोगी स्टेच्यू, विश्व के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार रंगनाथम मंदिर, अर्धनारीश्वर मंदिर, मीनाक्षी मंदिर मदुरई सहित कन्याकुमारी में स्थित माता कन्याकुमारी मंदिर एवं स्वामी विवेकानंद की तपस्या स्थली का भ्रमण किया, साथ ही पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात केन्द्र शासित राज्य पोंडेचरी, हैदराबाद के चार मीनार सहित तीन समुद्रों के संगम का अवलोकन किया और शिवपुरी जिले सहित देश में सुख-समृद्धि की कामना के साथ शिवघोष किया। ये टीम जब शिवपुरी लौटी तो मित्रों ने आतिशबाजी, ढोल बजाकर पुष्पहारों से उनका स्वागत किया।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें