Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खबर_का_असर: हुआ खुलासा, अवैध संचालित दो कॉल सेंटर "यूनिक रिश्ते डॉट कॉम एवं शादी मैचिंग डॉट कॉम" की थीं पकड़ी गई युवतियां, युवकों से शादी के नाम पर धोखा कर धन ऐंठने वाले गिरोह से है संबंध

शनिवार, 24 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। थाना फिजीकल पुलिस ने शुक्रवार को जिन युवतियों को पकड़ा था और सवाल खड़े हुए थे उक्त मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उक्त युवतियों का संबंध दो अवैध संचालित कॉल सेंटरों यूनिक रिश्ते डॉट कॉम एवं शादी मैचिंग डॉट कॉम से निकला है जो नौजवान युवकों से शादी के नाम पर धोखाधडी कर धन ऐंठने वाले गिरोह के लिए काम कर रही थीं। आज उक्त मामले का पर्दाफाश शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे दो कॉल सेंटरों पर कार्यवाही अंजाम दी है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड व्दारा जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त, अपराधों में संलिप्त, संदिग्ध आचरण रखने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया है जैसे मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब, सायबर फ्रॉड इत्यादि की रोकथाम के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी सुधीर मुले, सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गर्दशन में दिनांक 23.01.26 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टी.व्ही.टावर रोड अवध होस्पीटल के पास प्रियदर्शनी कॉलोनी में अबैध रूप से मैट्रीमोनियल कॉल सेंटर चलाये जाकर धोखाधड़ी की जा रही है। सूचना की तस्दीक की गयी तो टीव्ही टावर रोड़ प्रियदर्शनी कालोनी में तथा झांसी रोड तिराहा भारत गैस एजेन्सी के पास स्थित मैट्रीमोनियल कॉल सेंटर पर यूनिक रिश्ते डॉट कॉम एवं शादी मैचिंग डॉट कॉम नाम की साइड का उपयोग करते हुये टी. व्ही. टॉवर कॉल सेंटर पर उपस्थित मिले मैनेजर देवेश बरैया व स्टाफ से पूछताछ करने पर उनके द्वारा संचलाक विवेक एवं संचालक अमित जैन, मैनेजर देवेश बरैया, मैनेजर निशा राजे, मैनेजर आरती शर्मा, मैनेजर हर्षित यादव, मैनेजर मंजू यादव एवं द्वारा टी.व्ही. टॉवर एवं झांसी रोड तिराहे पर मैट्रोमोनियल कॉल सेंटर बनाकर उस पर मोबाईल एवं कम्प्यूटर का उपयोग करके मैट्रोमोनियल साईट पर रजिस्ट्रेशन करके महिला बनकर (प्रतिरूपण) कर ग्राहकों से फर्जी तरीके से प्रलोभित एवं गुमराह कर क्यू.आर. कोड एवं बैंक खाते के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करबाना बताया। पृथम दृष्ट्या आरोपीगण द्वारा फर्जी मैट्रोमोनियल कॉल सेंटर चलाकर ग्राहकों को गुमराह कर उनसे पैसे ऐंठना पाया गया। टी. व्ही. टॉवर प्रियदर्शनी कालोनी एवं झांसी रोड तिराहे भारत गैस एजेन्सी के पास स्थित दोनों स्थानों से मैट्रोमोनियल साईट चलाने हेतु उपयोग किये जाने वाले उपकरण कम्प्यूटर, मोबाईल, रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज जप्त किये गये। दोनों स्थानों पर मौके पर मिले आरोपीगण 1. देवेश बरैया 2. मंजू यादव, 3. हर्षित यादव, को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर धारा 35 (3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराकर माननीय न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंध किया गया प्रकरण में अपराध क्रमांक 13/26 धारा 318(4), 319 (2) बीएनएस का कायन कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य - निरी. नम्रता भदौरिया, सउनि नारायण सिंह, प्रआर.22 अंकित सिंह, महिला प्रआर.711 'भानमती, आर.518 हरिओम, आर. 721 नरेन्द्र राठौर, आर.233 सागर भारद्वाज, आर.265 देवेन्द्र, आर. 1051 अरविन्द सिंह, से.288 रिंकू बाथम एवं महिला आर. 1028 रानी तोमर ।
#Shivpuridhamaka 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129