#धमाका_डिफरेंट_खबर: दिन भर चला अटकलों का दौर, शाम को फिजिकल थाने से निकली महिला के साथ युवतियां, टीआई बोली, पूछताछ जारी, खुलासा करेंगे तो बताएंगे, आखिर क्या है मामला ?
शिवपुरी। नगर में शुक्रवार को दिन भर मीडिया के राडार पर फिजिकल थाना रहा। कुछ युवतियों को पकड़े जाने की खबर फैलते ही कुछ मीडिया कर्मी तो थाने के आसपास मंडराते रहे। जब धमाका को पता लगा तो फिजिकल टी आई से बात की उन्होंने कहा कि अभी पूछताछ जारी है अगर खुलासा करेंगे तो बताएंगे और फिर कोई फोन नहीं आया। इधर शाम को फिजिकल थाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला और चार पांच युवती थाने के अंदर से बाहर जाती नजर आई। ये कौन थी और इन्हें मेडिकल के लिए या घर जाने दिया ज्ञात नहीं लेकिन मीडिया की गली में अनुमान के पुष्प खिलाए जा रहे हैं। कोई ग्वालियर की सरगना के इशारे पर नगर में रेकिट चलने का दावा कर रहा है तो कोई शादी डॉट कॉम की आड में गड़बड़ धंधा चलने की बात कह रहा है। हकीकत क्या है और ये पुलिस जानती है। शनिवार की फिजिकल पुलिस को उक्त मामले में बयान देना चाहिए जिससे बे वजह के दौड़ाए जा रहे घोड़े रुक सकें और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए! बाकी धमाका कोई दावा नहीं कर रहा ये सच है।
Next Story
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें