#धमाका_न्यूज: सतनबाड़ा के डोंगर गांव में खेत पर शौच गए एक ग्रामीण पर वन्यप्राणी का हमला!, ग्रामीण बोले, मादा टाइगर ने किया हमला, वन टीम का दावा लोकेशन जंगल में
शिवपुरी। सतनबाड़ा के डोंगर गांव में खेत पर शौच गए एक ग्रामीण पर वन्य प्राणी का हमला हुआ है जिससे उसका पैर जख्मी हो गया। ये हमला तेंदुआ ने किया या मादा टाइगर ने ये तो जांच का विषय है लेकिन उक्त ग्राम के ग्रामीण कह रहे हैं कि ये मादा टाइगर ने हमला किया है। इधर गांव पहुंची वन टीम का दावा है कि मादा टाइगर की लोकेशन जंगल में आ रही है। कुलमिलाकर हमला किसने किया ये कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि सतनबाड़ा का डोंगर गांव माधव टाइगर रिजर्व का एरिया हो गया है। जिसके ग्रामीणों को मुआवजा देकर विस्थापित किया गया लेकिन टाइगर लाने में देरी हुई तो ग्रामीण ऐसे ही कुछ अन्य ग्रामों में भी डटे हुए हैं जो उनके लिए भविष्य में खतरा हो सकता है। आज की घटना में सतनबाड़ा के डोंगर गांव निवासी शिवलाल बघेल (65) अपने खेत के पास खुले में शौच कर रहा था, तभी किसी ने उसके पैर के पंजे पर हमला कर दिया। बकौल शिवलाल पाल जूते पहने हुए था, इसलिये गहरा जख्म नहीं हुआ। ग्रामीण कह रहे हैं कि उनके चिल्लाने पर बाघिन वापस जंगल में भाग गई थी बाद में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। दूसरी तरफ मुकुल सिंह ठाकुर असिस्टेंट डायरेक्टर माधव टाइगर रिज़र्व शिवपुरी ने कहा कि टाइगर को ट्रेस करके उसे जंगल की ओर भगा दिया है अब उसका मूवमेंट जंगल में आ रहा है रही बात ग्रामीण क्षेत्र की तो बफर जोन में टाइगर का मूवमेंट रहता है कोशिश करते हैं कि ग्रामीणों को इत्तिला कर दिया जाए पर अगर फिर भी कोई हादसा होता है तो उसका सरकार विधिवत मुआवजा भी देती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें