शिवपुरी। प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव ने बीते दिनों शिवपुरी जिले के वरिष्ठ और ख्यातनाम रहे डॉक्टर स्वर्गीय एमएस ऋषीश्वर दद्दा के दो होनहार सुपुत्रों को बेहतर कार्य के लिए भोपाल में सम्मानित किया है। इनमें से एक शिवपुरी जिले के CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर हैं तो दूसरे गुना जिले के CMHO डॉ. राजकुमार ऋषीश्वर। इन दोनों को अपने अपने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु किए गए सफल प्रयासों को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। हो सकता है ये सम्मान किसी को हजम न हो लेकिन वास्तविकता ये है कि इन दोनों को बहुत पहले सम्मानित किया जाना चाहिए था। ये दोनों वो काबिल अधिकारी हैं जिन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर रहे अक्षय सिंह, एसपी राजेश चंदेल, सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा के साथ मिलकर कोरोना से जमकर जंग लड़ी। तब डॉ संजय जिला टीकाकरण अधिकारी पद पर थे जिन्हें कोरोना के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया और उनके छोटे भाई डॉ राजकुमार जिला अस्पताल में सिविल सर्जन हुआ करते थे। ये दूसरे दौर का उल्लेख है जब कोरोना कहर बरपा रहा था। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था। ऑक्सीजन के प्लांट लगाने की तैयारी करनी थी। यानि कि एक तरफ लोगों की अपने आपको बचाने करुण पुकार सुनाई देती थी तब इन दोनों भाइयों ने सीमित साधनों के साथ जंग लड़ना शुरू की। जिला अस्पताल का कई सालों से टूटा फर्नीचर जिसमें लोहे के पलंग शामिल थे उन्हें बेल्डिंग करवाकर नया स्वरूप दिया और अस्पताल की बेड क्षमता बढ़ाई। खुद पूरी व्यवस्था पर दोनों ने दिन रात नियंत्रण कर जिले के सैकड़ों लोगों की जान बचाई। ऐसे जांबाज डॉक्टरों को सीएम डॉ मोहन यादव ने पुरस्कृत कर शिवपुरी और गुना जिले का मान बढ़ाया है। मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा जो खुद कोरोना की लड़ाई में शामिल थे और जिंदगी मौत के अंतिम बिंदु तक जा पहुंचे थे उन्होंने खुद इन दोनों भाइयों की मेहनत, लगन को करीब से देखा है उन्होंने भी दोनों अधिकारियों को धरती के भगवान मानते हुए बधाई दी है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें