शिवपुरी। शिवपुरी के वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को कहानी लेखन के क्षेत्र में "विद्योत्तमा सम्मान" से नासिक महाराष्ट्र में अलंकृत किया गया।श्री भार्गव को उनका 2024 में प्रकाशित कहानी संग्रह "प्रमोद भार्गव की चुनिंदा कहानियां" पर यह सम्मान साहित्य,समाज एवं सांस्कृतिक संस्था विद्योत्तमा प्रतिष्ठान द्वारा माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुए एक भव्य समारोह में दिया गया। यह सम्मान नासिक महाराष्ट्र की माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में दिया जाएगा।इस अवसर पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के संपादक प्रकाश दुबे अध्यक्ष, केंद्रीय संस्कृत, विश्वविद्यालय नासिक के निदेशक नीलाभ तिवारी मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि कर्मचारी राज्य बीमा निगम नासिक के संयुक्त निदेशक चंद्रशेखर पाटिल विशिष्ट अतिथि और कर्नल राजेश सक्सेना विशेष अतिथि की आसंदियों पर विराजमान थे। संस्थान के अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मिश्र ने प्रमोद भार्गव को सम्मान दिए जाने से पूर्व मंच से बताया कि प्रमोद भार्गव की विभिन्न प्रकाशन संस्थानों से अब तक 25 पुस्तकें छप चुकी हैं।भारत सरकार के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से भी उनकी दो पुस्तकें छपी हैं। उनके दशावतार और आर्यावर्त उपन्यास बहुत चर्चित हुए हैं। आर्यावर्त उपन्यास आज तक के यूट्यूब चैनल साहित्य तक ने 2025 के 10 श्रेष्ठ उपन्यासों में शामिल किया है।यह चैनल इस उपन्यास पर दो बार चर्चा भी कर चुका है।दशावतार का इसी नाम से अंग्रेजी में अनुवाद भी प्रकाशित हो चुका है।उनकी पुरातन विज्ञान पुस्तक भी चर्चित पुस्तकों में दर्ज है।प्रमोद भार्गव को अब तक सरकारी एवं गैर सरकारी दो दर्जन से ज्यादा सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें मध्यप्रदेश सरकार की साहित्य अकादमी एवं जनसंपर्क विभाग के सम्मान शामिल हैं।उन्हें साहित्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति,हिंदी भवन भी नरेश मेहता वांग्मय सम्मान से विभूषित कर चुकी है।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें