शिवपुरी। कायस्थ समाज एकता समिति नेभगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पुरानी शिवपुरी पर भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती और बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया,
कार्यक्रम के प्रारंभ में कायस्थ समाज एकता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव एवं समिति की महिला अध्यक्षा श्रीमती सुभाष श्रीवास्तव ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया और महिला अध्यक्षा द्वारा भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में सुभाष बाबू के अतुलनीय योगदान को याद किया, तत्पश्चात् समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव सहित समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों राकेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव विवेक श्रीवास्तव (राजू), अचल श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना , विष्णु श्रीवास्तव ने श्री सुभाष बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसी क्रम में समिति की महिला सदस्यों में श्रीमती राखी श्रीवास्तव, श्रीमती नीता श्रीवास्तव,श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, श्रीमती उमा श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता भटनागर, श्रीमती वंदना अस्थाना ,श्रीमती अनीता श्रीवास्तव आदि ने भी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर समिति की महिला टीम द्वारा सुरीले भक्ति भजनो का गायन किया गया एवं भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पुरानी शिवपुरी पर प्रसाद का भोग लगवा कर , मंदिर के बाहर चित्रगुप्त मंदिर चौराहे पर सभी राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया गया।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें