Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: भोपाल में आयोजित IPS सर्विस मीट के मंच पर छाए शिवपुरी के एसपी अमन सिंह राठौड़, टीम के साथ गाया "संदेशे आते हैं", मझे हुए कलाकार की तरह दी प्रस्तुति, देखिए video

रविवार, 18 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। भोपाल में दो दिनी IPS सर्विस मीट का आयोजन किया गया। 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित मीट में आए पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब थिरके, खेले कूदे और गीत भी गाए। इस मीट को लेकर अधिकारियों में ऐसा उत्साह था कि प्रदेशभर से परिवार सहित यहां आए और खेलकूद के साथ मनोरंजक कार्यक्रमों ने शमां बांध दिया। देशभक्ति की एक प्रस्तुति में IPS ने प्रतीकात्मक रूप से बंदूकें लहराईं। माहौल में ऐसा रंग जमा कि हमेशा शांत नजर आने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी कैलाश मकवाना भी खुद को नहीं रोक सके। उन्होंने फिल्म गदर का मशहूर गीत “मैं निकला गड्डी लेके… गाया तो तालियां गूंज उठीं। यानि कि दूसरा दिन यानि शनिवार का दिन भी मनोरंजक कार्यक्रमों के नाम रहा। ब्लू, रेड, ग्रीन और येलो टीम के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों के लिए भी विशेष गेम्स रखे गए। प्रदेशभर से आए IPS अधिकारियों और उनके परिजनों ने खासा लुत्फ उठाया। 
शिवपुरी के एसपी अमन सिंह छा गए मंच पर जब साथियों के साथ दी संदेशे आते हैं कि प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर ज़ोन ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जो धर्म योग विज्ञान और हमारी समृद्ध परंपरा तथा देशभक्ति पर आधारित थे। इसी क्रम में 27 जनवरी को रिलीज होने जा रही सन्नी दियोल अभिनीत बॉर्डर टू "संदेशे आते हैं" गीत का शानदार प्रस्तुतिकरण एसपी शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ ने अपनी टीम के साथ दिया।
                     (देखिए video)
उनके साथ मंच पर एसडीओपी करेरा श्री आयुष जाखड़ व अन्य अधिकारियों ने भी शानदार अभिनय के साथ इस गीत पर जानदार प्रस्तुति दी। Ips अमित सांघी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। 
कर्तव्य को नहीं भूले
खास बात यह है कि यहां के हल्के फुल्के माहौल में भी IPS अपने कर्तव्य पालन की बात नहीं भूले। सभी अफसरों ने मीट में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण भी लिया।
Ips सांघी ने कहा
 IPS मीट भोपाल 2026 को लेकर ips अमित सांघी ने कहा कि भोपाल में आयोजित हो रही आईपीएस मीट में सभी आईपीएस अधिकारियों व उनके परिवार जनों ने शिरकत की। यह मीट जहाँ अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विभिन्न अधिकारियों के मध्य परस्पर विचारों के आदान प्रदान का एक प्लेटफार्म है वहीं दूसरी ओर यह परिवारजनों एवं अधिकारियों की सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स संबंधित प्रतिभा को सामने लाता है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129