#धमाका_बड़ी_खबर: मीडिया ने पूछा युवराज महाआर्यमन सिंधिया से, "आप युवा सम्मेलन कर रहे हैं, जबकि शिवपुरी में रोजगार न होने से युवा पलायन, आप उनके लिए क्या करने वाले हैं? तो युवराज ने कहा, "मेरे पिता कई बड़ी कंपनियों के संपर्क में हैं और जल्द उद्योग लाए जाएंगे, तब आपको परिवर्तन दिखेगा, video
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे mpca के अध्यक्ष सिंधिया राजघराने के युवराज महाआर्यमन सिंधिया रविवार को शिवपुरी पहुंचे। नागरिक अभिनन्दन रोड शो के साथ युवा सम्मेलन में शामिल हुए। भला इस अवसर को शिवपुरी के मीडिया साथी कैसे गवा सकते थे सो उन्होंने मौका देखकर मिसाइल दाग दी। पत्रकारों ने पूछा कि "शिवपुरी में आप युवा सम्मेलन कर रहे हैं दूसरी तरफ बेरोजगारी के चलते युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है ऐसे में आप युवाओं के लिए क्या कुछ करने वाले हैं।" इस सवाल के जवाब में युवराज सिंधिया ने कहा..."उनके पिता क्षेत्र के सांसद होने के नाते कई नामी कम्पनी अपने संसदीय क्षेत्र में लाने का प्रयास कर रहे हैं। वह रात दिन इसी पर फोकस कर रहे हैं। जल्द ही सुखदपरिणाम सामने आएंगे और माहौल बदला हुआ नजर आएगा। जब उनसे पूछा गया कि सक्रिय राजनीति में कब आएंगे, इस सवाल को बड़ा मुश्किल सवाल कहकर हंसी में टाल गए महाआर्यमन सिंधिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें