Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: "द ग्रेट सिंधिया" ने अपने "योद्धा" के लिए बजाईं "तालियां", video

रविवार, 11 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सिंधिया परिवार की नजर में जो चढ़ जाता है उसके बारे न्यारे हो जाते हैं और जो उतर जाता है वह इतिहास बन जाता है, इस बात का गवाह भी इतिहास ही है। हम बात कर रहे हैं हालिया दौरे की जिसमें केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर की एक सभा में अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव के लिए खुद तालियां बजाई। दरअसल उन्होंने जसमंत की तारीफ करते हुए कहा कि ये सिर्फ पार्टी के जिलाध्यक्ष नहीं बल्कि योद्धा हैं, आज के समय में लोग सरपंच की कुर्सी छोड़ने तैयार नहीं होते लेकिन जसमंत ने एक झटके में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए ये अध्यक्ष नहीं बल्कि योद्धा है योद्धा, तालियां बजाकर ऐसे योद्धा का स्वागत करो, लाओ मैं खुद तालियां बजाता हूं। इसका वायरल वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है।
                    (देखिए video)
कांग्रेस की सरकार पटकी तब दिया था इस्तीफा
आपको याद दिला दें कि द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत प्रदेश में कांग्रेस का डूबा हुआ सितारा उदय हुआ था लेकिन कमलनाथ और दिग्गी राजा की राजनीति में जब द ग्रेट सिंधिया को आईना दिखाने की कोशिश हुई तो उन्होंने अपनी दादी की तर्ज पर कांग्रेस को उखाड़ फेंका था। उस समय करेरा से जसमंत जाटव विधायक बने थे जिन्होंने सिंधिया के लिए त्याग पत्र दे दिया था। यही कारण रहा कि पार्टी की गाइड लाइन को एक तरफ रखते हुए सिंधिया ने जसमंत जाटव को बीजेपी का जिलाध्यक्ष बनाया है। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129