इधर बारिश के साथ ओला बारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्दी का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। हालाकि ये तापमान बारिश के चलते और नीचे आ सकता है। बारिश-शीतलहर की वजह से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान जताया है। इस वजह से कई शहरों में रात का तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे आ सकता है।
इस वजह से बरस रहे मेघ
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सक्रिय है। यहीं से ट्रफ भी गुजर रही है। यही वजह है कि आगर-मालवा, शाजापुर और गुना, शिवपुरी में ओले गिरे हैं। वहीं, गुना, शाजापुर, बड़वानी, छतरपुर, मंदसौर, रतलाम, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, आगर-मालवा और शाजापुर में बारिश भी हुई यहां सड़कों पर पानी बह निकला। रतलाम, शाजापुर और आगर जिलों में तेज आंधी से फसलें खेतों में ही बिछ गई।
बुधवार को इन जिलों में अलर्ट
बुधवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी में बारिश और आंधी का अलर्ट है।
फरवरी में भी होगी बारिश
उत्तर-पश्चिम भारत में अगला नया सिस्टम 30 जनवरी को एक्टिव हो रहा है। दो से तीन दिन बाद सिस्टम एमपी में भी असर दिखाएगा। यानी, फरवरी की शुरुआत में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें