#धमाका_डिफरेंट: वीरजी प्रेमसिंह भुल्लर के घर आया तेंदुआ, सेल्फी देकर बनवाई रील, video
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी के दर्शन हों या न हों लेकिन आबादी इलाके में उनके दर्शन आम बात हो गई है। अब देखिए न शहर से गुना रोड की तरफ स्थित है बांसखेड़ी ग्राम। इस ग्राम में डिस्क वाले वीर जी प्रेमसिंह भुल्लर रहते हैं। बीती रात उन्हें कुछ आहट हुई तो उजाले के लिए ट्रेक्टर स्टार्ट कर लाइट जलाई। देखा तो उन्हें मचान पर एक तेंदुआ बैठा था। ट्रेक्टर की आवाज सुनकर वह वीर की कि दिशा में देखता रहा। दृश्य ऐसा बन पड़ा कि जैसे वह सेल्फी खिंचवाने के बाद वीर जी से रील बनवा रहा हो। बता दें कि उक्त इलाके में तेंदुआ मौजूद हैं कि क्योंकि कुछ साल पूर्व वर्तमान थीम रोड से पूर्व एक तेंदुआ सड़क दुर्घटना में मृत मिला था जिसे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जैन ने देखा था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें