बैराड़। बैराड़ में कोंग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये चुनाव सच ऒर झूठ का चुनाव है। प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। सीएम शिवराज पर हमला करते हुए कहा कि 15 सालों से झूठी घोषणा करते आ रहे हैं। हमने साढ़े ग्यारह महीने के कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ किया, पेंसन बढ़ाई, बिजली के बिल 100 रुपये किये, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए तो क्या ये गुनाह किया। उन्होंने कोंग्रेस का कई अन्य मसलों को लेकर बखान किया। पोहरी की सरकुला नदी परियोजना की स्वीकृति भी अपने हाथों से देने की बात कही। शुक्ला के साथ मिलकर इलाके के विकास के दावे भी किये। मंच पर प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला, पूर्व मंत्री केपी सिंह मौजूद थे। अंत मे कमलनाथ ने भी शुक्ला के आखरी चुनाव के नाम पर वोट मांगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें