भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए उपचुनाव के बीच बिना विधायक बने छह महीने पूरे होने पर मध्य प्रदेश के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने आज इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं के इस्तीफे स्वीकारते हुए राजभवन भेज दिए। बता दें कि दोनों ही नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये थे। साथ ही इस बार के उपचुनाव भी लड़ रहे हैं।
ये है, नियम
संवैधानिक प्रावधान है, कि कोई भी मंत्री सदन का सदस्य बने बिना 6 महीने से ज्यादा समय तक मंत्री पद पर बने नहीं रह सकता है। ऐसे में इसी प्रक्रिया के चलते दोनों नेताओं को इस्तीफ़ा देना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें