रन्नौद। इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर के बाड़े में गेंहू नहीं बल्कि गांजे की खेती कर डाली। रन्नौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंसी को जानकारी मिली थी कि इलाके के ग्राम सजाई में बड्डे उर्फ गोपाल लोधी के घर जो खेती हुई है, उसकी वह खास तरह से रखवाली करता है। उन्होंने पता लगाया तो बात सही निकली। जिस पर रघुवंशी ने यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया व एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के निर्देश पर छापा मारा। आरोपी बड्डे के यहां से 30 किलो 850 ग्राम वजन के 2 लाख 15 हजार 950 कीमत वाले 102 गांजे के पौधे जब्त कर लिये। उपनिरीक्षक ब्रजमोहन सेलर, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह, आरक्षक सुरेश, श्याम, गोरिष ओझा, सत्यवीर की खास भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें