मुम्बई। महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पिता और बेटे की जोड़ी हारमोनियम पर गाना गाती नजर आ रही है। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, अकसर फेसबुक, ट्विटर पर वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक पिता और बेटे की जोड़ी हारमोनियम बजाती हुए गाने का अभ्यास करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि यह छोटा बच्चा अपने पिता के साथ सुर से सुर मिला रहा है। हालांकि, बीच-बीच में बच्चा अपने पिता को सही से गाने के लिए भी कह रहा है। वीडियो में बच्चा अकेले भी गाता नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "बच्चा, आदमी का पिता होता है." अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए इस वायरल वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, अमिताभ बच्चन अकसर ऐसे वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं, जो आते ही सुर्खियों बटोरने लगती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें