Responsive Ad Slot

Latest

latest

बुलट सवार को पहचानिए, देखिये फ़ोटो, 18 लाख के लुटेरे माल सहित पकड़ो एसपी से बोले व्यवसायी

बुधवार, 25 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
 
- जल्द नहीं पकड़े लुटेरे तो 5 दिन बाद जिले की मंडियां अनिश्चितकालीन कर देंगे बन्द
- कोलारस में 18 लाख की लूट का मामला
- जिला व्यापार मंडल के बैनर तले दिया व्यापारियों ने एसपी को ज्ञापन
शिवपुरी। जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोलारस में कल हुई लूट को लेकर एसपी राजेश चन्देल को आज ज्ञापन दिया। मंडल अध्य्क्ष जितेंद्र जैन गोटू एवम महामंत्री राकेश जैन अमोल की अगुआई में दिए गए ज्ञापन में लुटेरे जल्द, नोटो सहित पकड़ने की मांग की। नहीं पकड़े जाने पर 5 दिन बाद जिले की सभी मंडियां अनिश्चितकालीन बन्द करने की चेतावनी दी। इधर लूट में शामिल एक संदिग्ध बुलेट सवार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अगर आप इसे जानते हैं तो तत्काल पुलिस को बताइये। आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। इनाम भी मिल सकता है। 
बता दे कि कोलारस में व्यापारी श्रीराम दाल मिल के मालिक राजमल सिंघल के नाती गर्वित सिंघल पुत्र गिर्राज सिंघल के साथ थाने के पास मंगलवार की दोपहर हुई लूट के लुटेरों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। 
महामंत्री राकेश जैन अमोल ने बताया कि उक्त घटना से जिले भर के व्यवसायियों में डर व रोष का माहौल है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाना आवश्यक है। व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिला अध्य्क्ष जितेंद्र जैन गोटू, महामंत्री राकेश जैन अमोल, रामशरण अग्रवाल, दीपक प्रधान, विमल जैन अध्य्क्ष व्यापार मंडल कोलारस, घनश्याम अग्रवाल, विष्णु गोयल, सोनू जैन, प्रदीप सिंघल, विमल जैन,
संजीव कुमार, अशोक, विवेक जैन, राजकुमार जैन, पारस जैन, सुशील गुप्ता बैराड़, विक्की गुप्ता, अरविंद, कुलदीप, मुकेश आदि शामिल थे।
आप पर है भरोसा
व्यवसायियों ने एसपी चन्देल पर भरोसा भी जताया। बोले पिछली वारदाते सभी ट्रेस की गई है। इसलिए लगता है आप इस वारदात को भी जल्द खोल देंगे। ये बात सभी की तरफ से अमोल ने कही।
पूर्व विधायक जैन भी आये
पूर्व विधायक देवेंद्र जैन भी एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी चन्देल से बात कर अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कही।
ये है मामला
कोलारस में मंगलवार को श्रीराम दाल मिल के गर्वित को बैंक से आते समय थाने से कुछ दूर तीन बुलट सवार बदमाशों ने लूट लिया। आंखों में मिर्ची झोंककर, कट्टे की नोक पर 18 लाख रुपए से भरा हुआ बैग छीन लिया था व्यापारी बैग लेकर गायत्री मंदिर के पास से गुजर रहा था तभी बदमाशों ने उसका रास्ता रोका, आंखों में मिर्ची झोंक और कट्टा अड़ाकर 18 लाख से भरा ब्लैक छीन कर भाग खड़े हुए थे। श्रीराम दाल मिल के व्यापारी के साथ लूट होने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी।  शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह तत्काल कोलारस पहुंचे। नगर की सीमाएं शील्ड करवा दी थी। पुलिस तभी से बाइकर्स गिरोह की तलाश कर रही है। कोलारस टीआई संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीम सक्रिय होकर लगी हुई है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं, उस पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है, जल्दी ही बदमाशों को पकड़े जा सकते हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129