दिल्ली। टिकटॉक पर बैन के बाद तेजी से पैर जमा रहे स्नैक वीडियो एप्स को आज सरकार ने बेन कर दिया। इसके अलावा 43 अन्य चीनी एप्स भी बेन कर दिए हैं। सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69-A के तहत इन एप्स को ब्लॉक किया है। अब भारत में यूजर्स इन एप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भारत ने चाइनीज मोबाइल एप्स को बैन किया था।
सरकार ने अब जिन 43 एप्स को बैन किया है उनमें स्नैक वीडियो जैसे कई लोकप्रिय एप्स शामिल हैं। टिकटॉक पर बैन के बाद स्नैक वीडियो उसके विकल्प के तौर पर तेजी से उभरा था। ये भी चाइनीज एप है। भारत ने सबसे पहले जून के आखिर में टिकटॉक, हेलो समेत 59 चाइनीज एप्स पर बैन लगाया था। उसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और एप्स का भारत में इस्तेमाल किये जाने पर प्रतिबंध लगाया। 2 सितंबर को भी सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल एप्स बैन किये थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें