शिवपुरी। नगर की थोक सब्जी मंडी अब पहले की तरह दो जगह संचालित होने लगी। सुबह बोलते फ़ोटो के साथ हमने खबर प्रकाशित की। गल्ला मंडी में तालाबंदी से एक जगह भीड़ हुई। नतीजे में अधिकारियों ने संज्ञान लिया जिसके बाद दोनों मंडी संचालित की जाने लगीं। पुरानी गल्ला मंडी में अब प्याज, सकरकन्दी, टमाटर, कददू आदि सुखी सब्जी की खरीद होगी जो किसान ट्रॉलियों में लेकर आते हैं।
सब्जी विक्रेता साबिर खान ने बताया कि इससे सड़क पर जाम भी नहीं लगेगा। जबकि पुरानी मंडी में हरी सब्जी का विक्रय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें