शिवपुरी। शिवपुरी की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे ही नहीं है, बल्कि यहां के होनहार अपनी काबलियत, दक्षता और टेलेंट से इस बात को समय समय पर प्रमाणित करते रहे हैं।
हाल ही में नगर के कोर्ट रोड स्थित रावत मेडिकल संचालक के सुपुत्र अभिषेक रावत ने 50 किग्रा और पार्थ पुत्र अनिल भार्गव को 74 किग्रा में गोल्ड मेडल मिला है। दोनों ने मेरठ सिटी में आयोजित मुक्केबाजी की नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है।
नगर की वीरा फाइट क्लब के बेनरतले अभिषेक ने गोल्ड अपने नाम किया। जिले का नाम स्वर्ण अक्षरों में उकेरने पर अभिषेक और पार्थ को मामा का धमाका डॉट कॉम टीम की तरफ से लख लख बधाई।
शिवपुरी के वीरा फाइट क्लब के खिलाड़ियों ने जीते बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल
मेरठ के कांधला में हुई 5th नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर शिवपुरी के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल यह सभी खिलाड़ी शिवपुरी की मार्सल आर्ट्स अकादमी वीरा फाइट क्लब में कोच मास्टर बलवीर रावत के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं और इन्होंने अपनी मेहनत के दाम पर शहर का नाम रौशन किया हैं जिसमें
पार्थ भार्गव बॉक्सिंग 74 kg
गोल्ड, अभिषेक रावत बॉक्सिंग 50kg गोल्ड, मानवेन्द्र चौहान बॉक्सिंग 40kg सिल्वर, मोहित शर्मा कुस्ती 60kg गोल्ड, रणविजय गुजरात 65kg बोक्सीन सिल्वर, गुरविंदर कबड्डी सीनियर गोल्ड कोरोना काल में भी सभी खिलाड़ियों ने अपनी लगन से मेहनत जारी रखी और मैडल जीते गोल्ड जितने बाले खिलाड़ियों का सिलेक्शन आल इंडिया चैंपियनशिप के लिए हुआ हैं जो कि गोआ में आयोजित होने बाली हैं। लड़कियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के हादसों के चलते मास्टर बलवीर रावत द्वारा उनकी अकादमी वीरा फाइट क्लब पर निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार की गाइड लाइन्स आने के बाद इनके द्वारा स्कूल, कॉलेज में भी सेल्फ डिफेंस शिविल लगाए जाएंगे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें