शिवपुरी। बात स्वादिष्ट व्यंजनों की हो तो जरा ध्यान देना ही पड़ता है। एक समय था जब जायके के शौकीन लोगों को शिवपुरी से बाहर जाना पड़ता था। फिर नगर के ही युवा आगे आये और वो कमाल कर डाला कि अब व्यंजनों का स्वाद चखना हो तो सर्वश्रेष्ठ की तलाश नगर में ही करनी पड़ती है। इसी श्रंखला में नगर के आर्य समाज रोड पर 'mp33 कैफे' ओपन हुआ है। जो इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बनकर हिट हो गया है। mp33 कैफे ओपन होते ही युवाओं का आना शुरु हो जाता है और यही क्रम लगातार चलता रहता है।
खूब भा रहे ये व्यंजन
चिली पोटेटो, पनीर, मैगी, पास्ता व अन्य चायनीज व इटेलियन डिशेज का यहाँ सभी ग्राहक भरपूर आनंद उठा रहे हैं। आप भी दिल खोलकर आइये।
'फटाफट' कीजिये ऑर्डर
यहां आने में यदि कोई परेशानी है तो आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। फटाफट सेवा के लिए आप फटाफट एप पर mp33 कैफे सर्च कर ऑर्डर दे सकते हैं।
कॉफी बिंदास तो चाय लाजवाब
Mp33 कैफे पर कॉफी बिंदास है, तो चाय लाजवाब है। परखने के लिये आज ही आप सादर आमंत्रित हैं।
सेफ्टी फुल्ली लोडेड
और हाँ, खास बात ये है, की यहां सरकार की कोविड 19 गाइड लाइन का पालन भी बखूबी किया जा रहा है। यानी कि बेहतरीन स्वाद के साथ सेफ्टी का भी किसी से कोई मुकाबला नहीं। तो आज से ही आइये। भूलिएगा नहीं। mp33 कैफे आर्यसमाज रोड, कल्पना एक्सरे के पास शिवपुरी
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें