श्रीमद भागवत ज्ञान में प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार की झांकियों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
वृंदावन। श्री वृंदावन धाम (मथुरा) मे श्री बाकेबिहारी जी के दरबार वृंदावन, में ज्योति अनिल डेंगरे अध्यक्ष गहोई वैश्य महिला मण्डल शिवपुरी और डेंगरे परिवार द्वारा आयोजित कथा स्थल श्री कृष्णा कुटी परिक्रमा मार्ग, सूरजघाट वृंदावन पर, कथा व्यास पं श्रीदेवेंद्र कृष्ण जी शास्त्री द्वारा कथा के द्वितीय दिवस मंगलवार को भक्त प्रहलाद के चरित्र को सुन्दर धार्मिक झाकियों के माध्यम से दर्शकों के समक्ष चित्रण करते हुए बताया कि आज प्रहलाद जैसी भक्ति की समाज मे जरूरत है।उनके चरित्र से हम शिक्षा लेकर अपना जीवन सार्थक करें। श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास द्वारा हिरण्यकश्यप के कथित भगवद भक्ति विरोधी कदाचरण, दुष्प्रवृत्तियों को दर्शाते हुये भगवान नरसिंह अवतार के कथा और झाकी के माध्यम से श्रोताओं के पण्डाल को आस्था से परिपूर्ण और धर्म मय कर दिया। प्रतिदिन कथा समय सुबह 11 बजे से 1 बजे एवं अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक चल रही है।
कार्तिक मास मे महिलाओं के द्वारा कार्तिक स्नान भी किया जा रहा है।
कथा पारीक्षित कमला देवी डेंगरे, संगीता अशोक डेंगरे, ज्योति अनिल डेंगरे(अध्यक्ष, गहोई महिला मण्डल शिवपुरी), सुनीता सोनू डेंगरे, मीनू मनोज डेंगरे सहित डेंगरे परिवार द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनो को धार्मिक आयोजन मे शामिल होने को आमंत्रित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें