शिवपुरी। नगर की बड़ी गल्ला मंडी में आज रात से ताला डाल दिये जाने के फेर में पुरानी सब्जी मंडी में जगह कम पड़ गई और भीड़ उमड़ पड़ी। यहां न्यू ब्लॉक की सब्जी मंडी में जगह कम होने से परेशानी हुई। जबकि इसी वजह से पूर्व कलक्टर अनुग्रहा पी ने गल्ला मंडी का उपयोग कोरोना की भीड़ रोकने करते हुए यहां मंडी लगवाई थी जो कल तक लग भी रही थी। अचानक मंडी में ही सब्जी खरीदी होने से होंच पोंच मच गई। लोग मास्क भी नही लगाए दिखे। देखिये फ़ोटो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें