शिवपुरी। करैरा स्थित एसडीओपी कार्यालय के मुख्य द्वार से 10 कदम की दूरी पर किसी मूर्ति की स्थापना के लिए आज गुजरी रात स्टैंड बना डाला। पुलिस सहायता केंद्र के सामने किन्हीं लोगो ने रातोरात चौराहे पर बिना परमिशन मूर्ति स्थापित करने स्टैंड तैयार कर डाला। सुबह हंगामे के पहले ही प्रशासन ने सजगता का परिचय देते हुए उसे मौके से न सिर्फ हटाया बल्कि पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है। तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा की टीम तत्काल मौके पर गई और स्टैंड हटाकर मैदान खाली कर दिया। नगर में किसने इस तरह की हरकत की उसकी तलाश सीसीटीवी फुटेज से कर ली गई है। अब नामजद केस दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि इस मामले में करैरा की पुलिस सवालों में है, की रात का गस्त दल क्या करता रहा और निर्माण किया जाता रहा। बता इसके पहले पिछोर में इसी तर्ज पर मूर्ति स्थापित की गई हैं। जानकारों के अनुसार जिले में ये कदम निंदनीय है, इससे गलत संदेश जाता है। वहीं समाज मे आपसी सोहाद्र भी बिगड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें