-ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी निरस्त
भोपाल। गुना- अशोकनगर रेल पथ के बीच संधारण कार्य के फेर में इस रूट पर चलने वाली 3 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि 8 ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। 24 से 29 दिसंबर तक फिलहाल यह ट्रेन अलग अलग दिन डायवर्ट या निरस्त की गई हैं। पश्चिम रेलवे ने यह निर्णय छुट्टियों के बीच लिया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-
ये ट्रेनें हुई निरस्त
- शिवपुरी गवलियर गुना ट्रेक पर चलने वाली 04198 ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 25 से 29 दिसंबर के बीच निरस्त कर दी गई है।
- इसी तरह ट्रेन क्रमांक 04813 जेयू भोपाल 25 से 29 तक निरस्त।
- 04814 भोपाल जेयू 25 से 29 तक निरस्त रहेगी।
-
इन ट्रेनों का बदला रूट
- 02125 एवम 02126 भिंड- रतलाम का रूट परिवर्तित किया गया है। यह 26 दिसंबर को बाया बीना झाँसी होकर जाएगी।
- 04190 ग्वालियर पूना ट्रेन भी 26 दिसंबर को झाँसी बीना होकर जाएगी।
- 04182 बांद्रा झाँसी का रूट भी बदला गया है। यह 25 दिसंबर को झाँसी बीना होकर चलेगी।
- 09166 एवम 09167 24 से 29 दिसंबर तक परिवर्तित।
- 09466 को 25 दिसंबर जबकि 05045 को 27 दिसम्बर को परिवर्तित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें