- लापरवाही की हद सड़क पर घूमते नजर आए
शिवपुरी। नगर के एमएम अस्पताल इलाके में एनेस्थीसिया डॉक्टर वीसी गोयल रहते हैं। वे और उनकी पत्नी दिल्ली गए। वापिस आये और कुछ लक्षण दिखे तो टेस्ट करवाया जिसमे दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। लेकिन उक्त डॉक्टर दंपत्ति को घर में या अस्पताल में कोरणटाईन नहीं किया। न हो खुद डॉक्टर ने सजगता दिखाई बल्कि शनिवार को वे पत्नी सहित सड़क पर घूमते दिखाई दिये। हमारी टीम की नजर उन पर पड़ी तो दंग रह गई। लोगों का कहना है कि खुद जिमेदार होकर डॉक्टर ही ऐसा करेंगे तो कैसे काम चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें