जिला प्रशासन ने ग्राम भानपुर, जेतपुर और चम्बल राजघाट पर अवैध डम्प रेत 1 करोड 25 लाख रूपये का नष्ट किया
मुरैना। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुरैना विकासखंड के ग्राम भानपुर, जेतपुर और चम्बल राजघाट के समीप जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनिज व वन विभाग की टीम ने 2500 ट्रॉली अवैध डम्प रेत को नस्ट कराया है। इस रेत की बाजारू कीमत प्रति ट्रॉली पैतालीस सौ से लेकर पांच हजार रूपये के मान से कुल एक करोड 25 लाख रूपये बताई गई है । यह बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन ने की है। कार्रवाई में स्वयं कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, एसडीएम मुरैना श्री आर एस बाकना, खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल, वन विभाग व राजस्व की टीम ने यह कार्रवाई शनिवार को प्रातः 10 बजे की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें