वन टीम ने दो संदिग्ध पकड़े, पूछताछ शुरू
शिवपुरी। नरवर की मोहनी बीट में खोडन ग्राम इलाके में एक तेंदुए की मौत हो गई। फंदे में फंसकर उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के बाद डीएफओ लवित भारती ओर रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुई लेकिन मदद मिलने के पहले ही तेंदुआ दम तोड़ चुका था। जिस तरह खेतो के समीप खास शिकार के इरादे से तैयार फंदे में तेंदुए के पैर फसे उससे वन टीम का कहना है कि तेंदुए को शिकार के लिये ही यह फंदा डाला गया। मौके से तेंदुए को कब्जे में लेकर इसका सतनवाड़ा में पीएम किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें