Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: 'शिवपुरी जिले' में 'मास्क अनिवार्य', 'वर्ना चालान', 'संडे बन्द', 'आवश्यक बाजार खुलेंगे'

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में कोरोना के दृष्टिगत मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। सेनिटाइज उपयोग करना होगा। नगर के साथ जिले में भी मास्क लगाना जरूरी किया गया। जो नियम पालन नहीं करेगा उसका चालान किया जाएगा। महाराष्ट्र के कोरोना ने प्रदेश में दस्तक दे दी। जिसके बाद कल ही सीएम ने क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई। इसी क्रम में आज कलक्ट्रेट में कलक्टर अक्षय सिंह के अवकाश के चलते प्रभारी कलक्टर एचपी वर्मा, एसपी राजेश चन्देल, एडीएम आरएस बालोदिया ने उक्त निर्णय सदस्यों के सुझाव सामने आने के बाद लिया। रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय भी हुआ जिसे सदस्यों ने उचित बताया। हालांकि भोपाल प्रस्ताव जा रहा है। चौराहे के माइक से लोगों को जानकारी देकर उन्हें मास्क लगाने के निर्देश दिए जाते रहेंगे। 
मास्क अनिवार्य करने, रविवार बन्द करने, सेनिटाइज टैंक भरने, माइक से लोगो को जाग्रत करने की बात एक स्वर में सदस्य आलोक इंदोरिया, विष्णु अग्रवाल, विपिन शुक्ला, दीपक अग्रवाल, गोरब खंडेलवाल, बॉबी सरदार, रविंदर बतरा, रमेश अग्रवाल, विनोद, शहरकाजी वली उद्दीन, इरशाद राइन, राजू विरमानी, संजय सांखला ने एक स्वर में कही। 
रामकुमार बोले वेक्सीन लगवाए
व्यवसायी रामकुमार शिवहरे ने सीनियर सितीजन को वेक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। मुफ्त में न हो तो व्यवसायी अपनी तरफ से  पैसे देकर वेक्सीन लगवाएंगे यह बात शिवहरे ने कही तो ताली बजीं। 
बॉर्डर चेकिंग
बॉर्डर चेकिंग के उन लोगो के लिए जो बाहर से आएंगे। मंडी में वेक्सिनेशन ड्राइवरों की होगी। 
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129