आज से होगी सोनी टीवी के सीरियल में शिवपुरी के आरव कान्हा की एंट्री
- अवनि के प्रेमी अयान के किरदार में अब लगातार नज़र आएंगे
शिवपुरी। शिवपुरी का नाम आज देश भर में लोगों की जुबान पर होगा। यहाँ की प्रतिभाओं ने देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा समय समय पर मनवाया है लेकिन कम उम्र में छोटे रुपहले पर्दे पर शिवपुरी का होनहार कलाकार आरव कान्हा आज से देश के सबसे प्रतिष्ठित सोनी चैनल पर धूम मचाने जा रहा है। इंटरटेनमेंट की दुनिया में मशहूर सीरियल 'एक दूजे के वास्ते' में आरव को दमदार किरदार निभाने की चुनोती मिली। उसे बखूबी निभाते वह आज से नज़र आएगा। बता दें कि आरव कान्हा का चयन सोनी टीवी की टीम ने किया है। आरव कान्हा इससे पहले स्टार भारत टीवी पर 'सावधान इंडिया' एवं 'ब्लू चिलीज' पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों 'शीमारु टीवी' के 'डिजिटल प्लेफार्म' पर शीघ्र लाँच होने वाली 'क्राइम सीरीज जुर्म' और 'जज्बात' के कई एपिसोड के लिए आरव शूटिंग में व्यस्त हैं।
सोनी टीवी का युवाओं में फैमस धारावाहिक जो सोनी के डिजिटल प्लेफार्म सोनी लिव पर प्राइम टाइम पर प्रसारित होता है, एक दूजे के वास्ते में आरव कान्हा की एंट्री मुख्य पात्र श्रवण की बहन 'अवनि के प्रेमी अयान' के रूप में हो रही है। जिसके बाद वे धारावाहिक के अंत तक इसमें नज़र आएंगे। धारावाहिक एक दूजे के वास्ते की शूटिंग मुंबई, भोपाल एवं लद्दाख में जारी है। बताना होगा कि आरव शिवपुरी के जानेमाने पत्रकार संजय रंजना बेचैन के सुपुत्र हैं। मामा का धमाका डॉट कॉम की टीम की ओर से आरव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। शिवपुरी के होनहार आरव कान्हा का सोनी चैनल पर सीरियल आज लाइव होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें