शिवपुरी। घटना 3 फरवरी की है। जब नगर के युवा राष्ट्रीय खिलाड़ी वकार रोहिला का मोबाइल गुम हो गया था। नवाब साहब रोड पर यह मोबाइल तब गिरा जब वकार 3 फरवरी को पोलोग्राउंड खेलने जा रहे थे। उन्होनें तलाश की। एक सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार युवक तो मोबाइल उठाते दिखा लेकिन पड़ताल पुलिस पर आकर थम गई। तब वकार ने कंट्रोल रूम की सहायता से पुलिस के सीसीटीवी फुटेज तलाश किये तो दूसरे दिन सफलता मिली। उन्हें कंट्रोल रूम से ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत का फोन आया और मोबाइल मिल गया। जिसके बाद आम तौर पर लोगों के निशाने पर रहने वाली पुलिस को वकार ने शुर्क्रिया कहा। एसपी राजेश सिंह चन्देल की टीम को मिली इस सफलता पर वकार ने ट्वीट भी किया। यह ट्वीट उन्होंने एसपी शिवपुरी, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, पीएचक्यू को टैग कर किया। कुलमिलाकर कहना यह है कि जब भी कोई बेहतरीन कार्य हो तो उसकी सराहना होनी चाहिए और जब कुछ गलत हो तो उसका विरोध।

पुलिस सिर्फ बड़े लोगों का ही या भाई नेता लोगों का ही मोबाइल ढूंढ कर दे पाती है और आम आदमी की कोई वैल्यू नहीं है
जवाब देंहटाएं