शिवपुरी। उत्तर प्रदेश में आयोजित 4थ नेशनल मिक्स मार्सल आर्ट्स प्रतियोगिता में सूरज ओझा ने एक बार फिर से गोल्ड जीत कर शिवपुरी का नाम रोसन किया इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी भी मोजुद रहे और उ.प्र के केविनिट मंत्री ब्रजेश पठाई जो कि प्रसीडेंट थे।इस प्रतियोगिता के और देश के हर कोने से खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया जिसमे सूरज ओझा ने भी 3फाइट जीती सूरज शिवपुरी के वीरा फाइट क्लब के में ट्रेनिंग करते हैं उनके कोच मास्टर बलवीर रावत ने बताया कि सूरज ओझा हिनोतिया गॉँव की एक मिडिल क्लास परिवार के रहने बाले हैं और 4 साल से वीरा फाइट क्लब में फाइट सिख रहे हैं और अभी इंडिया के टॉप फाइटर भी है जो कि 4 साल से शिवपुरी के लिए लगातार मैडल जीत रहे हैं और पूरे मध्य प्रदेश के 65kg के बेस्ट फाइटर हैं हमारी सरकार से गुजारिश हैं कि शिवपुरी के ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाए जिससे कि आगे बढ़कर विदेशो में जाकर देश का भी नाम रोशन कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें