शिवपुरी। भारतीय सांस्कृतिक निधि, के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नीलकमल माहेश्वरी के निजी संग्रह में संग्रहित ग्वालियर, इन्दौर, मैसूर राज्य के प्राचीन सिक्के एवं छत्रपति शिवाजी, टीप सुल्तान, माधवराव सिन्धिया, जीवाजीराव सिन्धिया, जयाजीराव सिन्धिया, मोहम्मद गौरी, पृथ्वीराज चौहान, अकबर, होल्कर के सिक्के एवं ग्वालियर रियासत के डाक टिकिट, स्टाम्प पेपर एवं शिवपुरी निवासी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के सेनानी कर्नल ढिल्लन जी पर भारत सरकार द्वारा जारी डाक टिकिट, भारत सरकार का आकार में सबसे बड़ा 1000 का नोट और आकार में सबसे छोटा 1 रुपए का नोट, 14 मार्च को पटेल पार्क, शिवपुरी में भारतीय सांस्कृतिक निधि, शिवपुरी अध्याय द्वारा आयोजित 'आओ देखें अपनी विरासत' में दिखाई जाएगी। यह एक दिवसीय प्रदर्शनीय संयोजक हर्ष मित्तल, सह-संयोजक डॉ. मनोज महेश्वरी एवं अशोक अग्रवाल के सहयोग से पटेल पार्क में 14 मार्च को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें