जबलपुर ही नहीं शिवपुरी सहित देश भर में सक्रिय सोसल फ्रेंड गैंग
- किसी खूबसूरत की फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो करना तौबा
जबलपुर। खूबसूरती का हर कोई दीवाना होता है। हर दिल की चाह होती है कि कोई ब्यूटीफुल युवती उसे लिफ्ट दे लेकिन जरा संभलकर रहिये क्योंकि
सोशल साइट्स पर इन दिनों कुछ युवतियां दोस्त बनकर अपनी मीठी बातों में लोगों को फंसाकर पहले दोस्ती गहरी करती हैं फिर न्यूड करवाकर उसकी रिकॉर्डिंग कर लेती हैं। फिर पैसों की माँग करती हैं वर्ना सोशल नेटवर्क पर अपलोड करने की धमकी दी जाती है। वे उसे अपलोड कर भी देती हैं और उसकी लिंक भेजकर झांसे में आये लोगों को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करती हैं। जबलपुर, शिवपुरी ही नहीं देश भर में यही खेल चल निकला है। बीते रोज एक और खबर हमने मुम्बई से दी थी जबकि शिवपुरी के 2 मामले भी हमारे संज्ञान में आये हैं। दोनों टेंशन में हैं। अब ठीक इसी तरह की एक शिकायत जबलपुर कोतवाली पहुंची है। जिसमें
दीक्षितपुरा निवासी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक 28 वर्षीय युवक कछियाना में दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले उसके सोशल साइट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। एक युवती की प्रोफाइल से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर की। इसके बाद युवती से चैटिंग शुरू हो गई फिर मैसेंजर से बात होने लगी। कुछ दिन पहले युवती ने मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद उनके मोबाइल पर बात होने लगी।
वीडियो कॉल कर युवक का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया
एक दिन युवती ने उसे वीडियो काॅल पर न्यूड होने को कहा। बदले में उसने भी खुद को न्यूड होने कहा तो युवक उसकी चाल में फंस गया और न्यूड हो गया। युवती ने उसकी रिकॉर्डिंग कर उसे वीडियो वाले सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर दिया फिर एक लिंक पीड़ित को भेज दी। लिंक खोलते ही युवक सन्न रह गया। तब रुपयों की मांग की जाने लगी।
वीडियो हटवाना हो तो दो 20 हजार, नहीं सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे
युवक के मोबाइल पर एक दूसरे नंबर से किसी युवक का कॉल आया। उसने कहा कि सोशल नेटवर्क से वीडियो हटाने के एवज में 20 हजार रुपए दो। तब युवक ने परेशान होकर पैसे देन की बजाय कोतवाली थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस एस आई संतराम बागरी मामले की जांच कर रहे हैं। सायबर सेल की मदद से सोशल नेटवर्क से पीड़ित युवक का न्यूड वीडियो हटाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें