Responsive Ad Slot

Latest

latest

लूट, डकैती के कुख्यात आरोपी कोहिनूर और नरसिम्हा पुलिस ने दबोचे

गुरुवार, 10 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
गुना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
33,000/-रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश गुना पुलिस के शिकंजे में
- साबरमती एक्सप्रेस में साइबर सेल प्रभारी और प्रधान आरक्षक की कुख्यात इनामी बदमाशों से सीधी भिड़ंत
साहस और सटीक योजना के चलते लंबे समय से फरार लूट, डकैती, चोरी के कुख्यात आरोपी कोहीनूर पारदी और नरसिम्हा पारदी गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी की अन्य दो बारदातों का भी हुआ खुलाशा
 गुना। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिये फरार इनामी बदमाशों आदि की धरपकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई है एवं जिन्हें बदमाशों की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया है। इस सिलसिले में गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा को जरिये मुखविर सूचना मिली कि लूट, डकैती व चोरी के कई प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात इनामी पारदी बदमाश कोहीनूर पारदी एवं नरसिम्हा पारदी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से बीना जा रहे हैं। मुखविर सूचना पर तत्काल एक्सन लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत ही साइवर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम एवं चौकी झागर के बल को इनामी पारदियों की धड़पकड़ हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। पुलिस टीम साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के आगे-आगे सड़क मार्ग से मुंगावली पहुंची और जहां स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही टीम द्वारा ट्रेन में पारदियों की तलाश की गई तो साइबर सेल प्रभारी की नजर एक महिला पारदी पर पड़ी, जिसे देखते ही पुलिस टीम को पूरा विश्वास हो गया कि इनामी पारदी भी ट्रेन में ही कहीं मौजूद होंगे। मुंगवाली स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज समय दो मिनिट का होने के चलते उप निरीक्षक अमित अग्रवाल और प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा ही ट्रेन में चड़ पाये थे बांकी टीम ट्रेन के पीछे सड़क मार्ग से आ रही थी। ट्रेन में दोंनो पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रेन के अंदर मौजूद पारदी बदमाशों की सघन तलाश की गई तो बदमाश उन्हें मिल गये, जो पुलिस को देखकर चलती ट्रेन से ही भागने का प्रयास करने लगे इस बीच बदमाशों द्वारा उप निरीक्षक अमित अग्रवाल और प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा के साथ करीब 10 मिनिट तक सीधी भिडंत की, जिसमें ट्रेन में मौजूद महिला पारदी भी बदमाशों को भगाने में उनकी मदद कर रही थी, परंतु दोंनो पुलिसकर्मियों ने अपने साहस और दृढ़ निश्चिय के चलते बदमाशों को अपने बाजुओं में दबाये रखा। इसी दौरान ट्रेन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चैन पुलिंग कर दी गई और ट्रेन रूक गई। इतने में सड़क मार्ग से आ रही बांकी टीम भी ट्रेन के अंदर आ गई और कुख्यात इनामी पारदियों को अपनी हिरासत में लेकर गुना आई और इस घटनाक्रम की विधिवत सूचना जीआरपी बीना को दे दी गई। उक्त आरोपीगणों को दिनांक 08 मई की रात्रि में गिरफ्तार कर दिनांक 09 मई को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं आरोपियों से अन्य बारदातों में पूछताछ हेतु जिन्हें माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस की पकड़ में आया आरोपी कोहिनूर पुत्र रेवा पारदी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कनेरा, थाना धरनावदा एक शातिर कुख्यात बदमाश है, जिसकी गिरफ्तारी पर थाना धरनावदा के अप.क्र. 222/18 धारा 147, 148, 149, 353, 336, 294 भादवि में 5,000/-रूपये, थाना फतेहगढ़ के अप.क्र. 192/20 धारा 395 भादवि में 5,000/-रूपये, थाना केंट के अप.क्र. 241/18 धारा 394 भादवि में 5,000/-रूपये, थाना केंट के अप.क्र. 242/18 धारा 394 भादवि में 5,000/-रूपये,  थाना केंट के अप.क्र. 351/18 धारा 394 भादवि में 5,000/-रूपये का इनाम गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से घोषित किया गया था। साथ ही आरोपी कोहिनूर पारदी के विरूद्ध माननीय न्यायालय से तीन वर्ष पूर्व जारी एक स्थाई वारंट में तलाश थी, जिस पर भी 3,000/-रूपये का इनाम घोषित है। इस प्रकार आरोपी कोहिनूर पारदी की गिरफ्तारी पर कुल 28,000/-रूपये का इनाम घोषित था। इसी प्रकार आरोपी नरसिम्हा पुत्र बाबरिया पारदी उम्र 30 साल निवासी ग्राम कनेरा चक की गिरफ्तारी पर थाना चांचौड़ा के अप.क्र. 589/20 धारा 395 भादवि में 5,000/-रूपये का इनाम गुना पुलिस अधीक्षक की ओर घोषित है। इस प्रकार कई संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 33,000/-रूपये के इनामी बदमाश कोहिनूर पारदी एवं नरसिम्हा पारदी को गिरफ्तार करने में गुना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार इनामी आरोपियों ने पूछताछ पर थाना धरनावदा के अप.क्र. 450/20 धारा 457, 380 भादवि तथा अप.क्र. 284/20 धारा 457, 380 भादवि में भी चोरियां करना स्वीकार किया तथा उक्त बारदातों में चोरी गया मशरूका कीमती करीबन 20,000/-रूपये भी उक्त आरोपियों से जप्त किया गया है।
  लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात पारदी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अमित अग्रवाल, धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक रासविहारी शर्मा, उप निरीक्षक मसीह खांन, झागर चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक हरि सिंह सेन, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विष्णु गुर्जर, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत, आरक्षक हेमंत बाथम, आरक्षक भूपेन्द्र खटीक, आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक प्रदीप कुशवाह, आरक्षक प्रवेश भूरिया, महिला आरक्षक नेहा शर्मा, महिला आरक्षक शिखा राजपूत एवं सैनिक रोहित पवांर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129