शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ने आज दिनांक 10.6.21 को समिति की तरफ से चौथा वैक्सीनेशन कैम्प रामकुंज धर्मशाला रोड भैरों बाबा मंदिर के पास लगाया गया इसमे समिति की तरफ से 18+ एबम 45+ के सभी लोगो को दोनो डोज लगवाए गए, इस अवसर पर कोविड में कार्य कर रही ANM मैडम रेखा रजक एवं निशा मांझी को समिति की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वैश्विक महामारी के चलते संस्था की ओर से निरंतर वैक्सीनेशन केम्प लगायें जा रहें है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवा कर कोरोना जैसी महामारी से निजात पा रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें