Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: 'जिला पंचायत' 'सहित' 'आठों जनपद' में 'कामकाज बन्द'

गुरुवार, 10 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
एपीओ जनपद पंचायत बदरवास शिवपुरी पर प्राणघातक हमले के विरोध में काम बन्द
शिवपुरी। सीएम हेल्पलाईन शिकायत को संतुष्टपूर्ण बंद कराने का शिकायतकर्ता को बोलने पर एपीओ मनरेगा जनपद पंचायत बदरवास शिवपुरी पर प्राणघातक हमले के विरोध में जिला पंचायत साहित आठों जनपद के कामकाज अनिश्चितकालीन बंद है। गौरतलब है कि सचिन गुप्ता अति. कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत बदरवास जिला शिवपुरी मैं कार्यरत है दिनांक 04/06/2021 को अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे उसी दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद कराने हेतु उन्होंने शिकायतकर्ता से बात की आपके द्वारा जो शिकायत की गई है वह सही नहीं है कृपया शासन के निर्देशानुसार उक्त शिकायतों को आप बंद करा दें इस बात को लेकर शिकायत करता अपने साथीयों के साथ मिलकर द्वारा एपीओ श्री गुप्ता के ऊपर कार्यालय में घुसकर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गये उसके बाद हमलावरों द्वारा एक फर्जी व्योक्तियों को तैयार कर श्री गुप्ता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने थाने पहुंच गए जबकि चार पांच लोगों ने मिलकर बिना कोई कारण के शासकीय कार्य में बाधा डाली गई और ड्यूटी के दौरान एपीओ पर प्राणघातक हमला किया गया जिससे वह लहूलुहान हो गए। सीएम हेल्पलाइन लेकर कई अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर हमले हो चुके हैं एवं घायल हो चुके हैं। हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने हेतु एवं श्री सचिन गुप्ता  के विरूद्व दर्ज एफआईआर निरस्त  करने हेतु कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसके चलते जिला पंचायत और आठों जनपदों का काम काज पूरी तरह बंद हो गया है एवं ग्रामीणजन तथा जनप्रतिनिधियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत  एवं ग्रामीण विकास विभाग  के कर्मचारियों की हड़ताल अनिश्चितकालीन चलने की संभावना
आज जिला पंचायत शिवपुरी स्थित पोहरी रोड कार्यालय पर कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन हुआ।
इस बैठक में श्री सचिन गुप्ता एपीओ जनपद पंचायत बदरवास पर हुए तथाकथित हमले के विरोध में बैठक का आयोजन किया गया तथा कलम बंद हड़ताल को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी सोमवार तक कलम बंद हड़ताल रहेगी। अगर सोमवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से श्री सचिन गुप्ता पर दर्ज किए गए प्रकरण को निरस्त करने का आश्वासन नहीं दिया जाता है तो कलम बंद हड़ताल आगामी रूप से अनिश्चितकालीन चलती रहेगी। ग्रामीण विकास विभाग की सारी योजनाओं का कार्य ठप पड़ गया है तथा जनपद पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिवों ने भी पूर्ण रूप से अपने कार्य बंद कर दिए हैं। आज जिले की आठों जनपद पंचायत है तथा जिला पंचायत कार्यालय पूर्ण रुप से बंद रहे ।  जिसका की शासकीय योजनाओं पर व्यापक असर देखा गया ।
इस बैठक में महेंद्र जैन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव पांडे कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गगन वाजपेई सीईओ शिवपुरी श्रीमती सुमन चक CEO बदरवास ऑफिसर सिंह CEO कोलारस अनिल गुप्ता परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत राजेश गोयल APO जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों के APO और उपयंत्री तथा जिला पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे उपरोक्त कार्रवाई किए जाने के अधिकारियों का समर्थन किया गया।
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129